फोटोग्राफर विचार समिति
फोटोग्राफ़र भाईयों के व्यावसायिक उत्थान की बातें मेरे मन में लगभग 21 वर्षों से चल रही थीं, अक्सर अनुभवियों से बातें होती थीं , सभी चाहते थे कि अन्य ट्रेडों की ही तरह फ़ोटो ट्रेड के निष्पक्ष एसोसिएशन की स्थापना होनी चाहिये, हालांकि कई बार एसोसिएशन बने पर फ़ोटो ट्रेड एकमत नहीं हो सका। एसोसिएशन बनाने के लिए साथ देने की बातें होती थीं पर पहला कदम बढ़ाने को कोई तैयार नहीं थे। अपने सपने को साकार करने को मैंने कदम बढ़ाया तो कुछ भाईयों ने साथ दिया व परिणाम स्वरूप फोटोग्राफर विचार समिति की स्थापना 17.09.2017 को बातों बातों में ही हो गई, कुछ भाईयों ने साथ दिया तो कुछ ने समिति के उद्देश्यों में विश्वास जताया , सुबुद्ध भाईयों के विश्वास व साथ से कई सफल बैठकें हुईं । समय के साथ साथ फोटोग्राफ़र विचार समिति रजिस्टर्ड भी हो गई। यद्यपि स्थापना करने को कदम आगे बढ़ा कर कार्य करने वाले को संस्थापक कहा जाता है पर जिन भाइयों ने रजिस्ट्रेशन के समय भी विश्वास जताते हुए साथ दिया मैं उन सभी को फाउंडर मेम्बर मान कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने अजीज साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ । आज अपने सदस्यों व पदाधिकारी बंधुओं के आत्मीय सहयोग व कंधे से कंधा मिला कर चलते रहने के परिणाम से फ़ोटोग्राफर विचार समिति ऊंचाई की ओर बढ़ती ही जा रही है। समिति का संस्थापक अध्यक्ष होने के कारण मेरा यह नैतिक कर्तव्य है कि मैं समिति के उद्देश्यों की पूर्ति कर्मठता से करता रहूँ। -गोपाल शर्मा (प्रसीडेंट)
The Advisory Panel

Gopal Sharma
President
Sanjay Srivastava
Vice President
Rajneesh Srivastava
Secretory
Jay Prajapati
Joint Secretory
Gautam Bijani
TreasurerEXECUTIVE BODY





Contact Us
Email: info@photographervicharsamiti.com
Our Location
132 Varanasi, India